आवारा पशुओं ने रोका सीएम का काफिला, सीएम के कार से उतरने पर फूले अधिकारियों के हाथ-पैर

KNEWS DESK- देश में सड़क पर आवारा पशु दुर्घटना का पर्याय बनते है। देश में बढ़ रहे आवारा पशुओं की समस्या से हर आदमी तो हर दिन दो-चार होना पड़ता है। इस बार इन आवारा पशुओं ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का काफिला रोक दिया। दरअसल मामला दिल्ली के हैदरपुर फ्लाईओवर का है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मेट्रो पिलर्स के निरीक्षण के लिए अपने काफिले के साथ निकली थीं। इस दौरान सड़क के बीचों-बीच आवारा पशुओं के आ जाने से ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

अचानक गाड़ी रूकने और आवारा पशुओं को बीच सड़क पर बैठा देख मुख्यमंत्री भी अपनी सरकारी गाड़ी से नीचे उतर आईं। मुख्यमंत्री को उतरता देख काफिले में शामिल अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में आवारा पशुओं को हटाते हुए रास्ता साफ कराया गया। जिसके बाद सीएम रेखा गुप्ता का काफिला आगे बढ़ा। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के दौरान लगभग 15 मिनट तक सीएम रेखा गुप्ता सड़क पर ही रहीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की सड़क के बीच जानवरों के आ जाने से सीएम रेखा गुप्ता का पारा हाई हो गया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये सड़कों पर बैठे आवारा पशु दुर्घटना का कारण बनते हैं। सड़कों पर विचरण करने वाले इन आवारा पशुओं को सड़कों से हटाते हुए इनका उचित प्रबंध करने के लिए अधिरकारियों को निर्देश दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

देखिये वायरल वीडियो….