KNEWS DESK, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का संकट लगातार बढ़ रहा था। जिससे राजधानी के लोग सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। लेकिन आज वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है। अब एक्यूआई गंभीर श्रेणी से बाहर आ गया है।
दिल्ली की हवा की हवा में अब गंभीर श्रेणी में नहीं है। आज यानी 27 नवंबर को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से किसी ने भी सुबह सात बजे हवा की गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज नहीं की। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।
बीते दिन मंगलवार को दिल्ली की हवा “बहुत खराब” श्रेणी में थी। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हवा के पैटर्न में बदलाव की वजह से अगले 24 घंटों में ये “गंभीर” स्तर तक खराब हो सकती है। मंगलवार सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 344 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। यह लगातार तीसरे दिन है जब दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में बनी हुई है। देर रात तक भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में थी।