दिल्ली की वायु गुणवत्ता में शनिवार के मुकाबले आज मामूली सुधार, एक्यूआई 300 के पार

KNEWS DESK, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में शनिवार के मुकाबले आज मामूली सुधार देखने को मिला रहा है। आज का एक्यूआई 337 है। जोकि शनिवार की रात को 351 था।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार, लेकिन अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

दिल्ली की एयर क्वालिटी रविवार सुबह भी ‘बहुत खराब’ कैटेगिरी में थी। हालांकि शनिवार के मुकाबले इसमें थोड़ा सुधार हुआ है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक रविवार सुबह नौ बजे दिल्ली में औसत एक्यूआई 300 से कुछ ऊपर दर्ज किया गया। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार रात 351 से सुधरकर रविवार सुबह 337 हो गया। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था, जबकि न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री ज्यादा 18.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक ह्यूमिडिटी का लेवल 65 से 95 फीसदी के बीच रहा। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को हल्का कोहरा रहने का अनुमान है। इससे अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

आपको बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.