दिल्ली के स्कूल को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, एक हफ्ते में तीन बार मिले धमकी भरें ईमेल

KNEWS DESK, आज एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली में लगातार ऐसी धमकी मिल रही हैं। इस धमकी को मिलाकर यह इस हफ्ते की तीसरी धमकी है और हर बार स्कूलों को ही इसका हिस्सा बनाया गया है।

दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरे हफ्ते में आए तीन  धमकीभरे ईमेल - Delhi school rk puram gets bomb threat third incident of  threat email this

दिल्ली के एक स्कूल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये जानकारी एक अधिकारी ने दी। वहीं इस हफ्ते दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की ये तीसरी घटना है। फायर सर्विस ऑफिसर के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें सुबह छह बजकर नौ मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आर.के. पुरम में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया।’’ अधिकारी ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट, पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया।

बता दें कि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन तलाश अभियान जारी है। शुक्रवार को करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिलीं थीं जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। वहीं इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे। तलाश के दौरान कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था।

 

About Post Author