डिजिटल डेस्क- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पूरे दिन झमाझम बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। तेज़ बारिश का सीधा असर यमुना नदी पर देखने को मिल रहा है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहा, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
अगले दो दिन तक है बारिश की संभावना
आज (2 सितंबर) पूरे दिन दिल्ली में घने बादल और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। राजधानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली और नोएडा समेत NCR के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में है खासी दिक्कतें
दिल्ली के वसंत विहार, फिरोजशाह रोड़, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, साउथ एक्सटेंशन, अकबर रोड, गीता कॉलोनी, मिंटो ब्रिज, आईटीओ, पटपड़गंज समेत कई इलाकों में बारिश की वजह सड़कें तलाब बन गईं, जिस वजह से जाम लगा रहा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा के भी कई सेक्टरों में ऐसे ही हालात बने हुए हैं। अब मौसम विभाग ने आगे भी दिल्ली में 5 दिन भारी बारिश की संभावना जताई है. यानी अभी दिल्ली वालों को बारिश से राहत नहीं मिलने की उम्मीद नहीं है।
800 मिमी से अधिक हो चुकी है बरसात
राजधानी दिल्ली ने इस साल बारिश के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। जहां आमतौर पर यहां साल भर में औसतन 774.4 मिमी बारिश होती है, वहीं साल 2025 में सितंबर तक ही दिल्ली में करीब 800 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। यानी, शहर ने चार महीने पहले ही अपने वार्षिक औसत को पार कर लिया।