KNEWS DESK, पंजाब के शिक्षक अपनी शिकायतें लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं जहां उन्होंने AAp के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। लेकिन इस प्रदर्शन में शामिल अध्यापकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पंजाब के शिक्षकों को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पंजाब के शिक्षा विभाग ने सातवें वेतन आयोग को लागू करके 180 शिक्षकों का आधा वेतन काट दिया है, उनका प्रोबेशन काल दो साल से बढ़ाकर आठ साल कर दिया है और इन शिक्षकों की पांच साल की नियमित सेवा समाप्त कर दी है। वहीं शिक्षकों ने दावा किया कि पंजाब में उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है और वे इस उम्मीद से दिल्ली आए थे कि उनकी आवाज सुनी जाएगी। बता दें कि पंजाब शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने कहा, “आज हम यहां प्रदर्शन करने नहीं आए थे, लेकिन उन्होंने हमें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया। 15 दिनों के भीतर हममें से 1000 लोग फिर से यहां प्रदर्शन करने आएंगे।”