डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली NDA गठबंधन के मुख्यमंत्रियों की बैठक रविवार को दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में प्रतिभाग करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना के साथ विकास को लेकर चर्चा होगी इसके अलावे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति तैयार हो सकती है।
ऑपरेशन सिंदूर पर पर बधाई देने के लिए प्रस्ताव पारित होगा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सुशासन विभाग के प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने जारी बयान में बताया कि बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए सशस्त्र बलों और पीएम मोदी को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही अगली जनगणना में जातिगत गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की भी सराहना की जाएगी। दिल्ली में बुलाई गई बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो रहे हैं। इनके अलावा बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की ओर से शासित राज्यों के करीब 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।
कौन-कौन शामिल होगा बैठक में?
बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ-साथ दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी बैठक के लिए आ गए हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी अपने उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल हो रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी देंगे प्रजेंटेशन
बैठक के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार की योजनाओं और आवश्यकताओं पर केंद्रित एक प्रेजेंटेशन देंगे। सम्राट चौधरी जल जीवन हरियाली योजना के रोडमैप के साथ-साथ केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग भी प्रस्तुत करेंगे।