वक्फ बिल को वापस लेने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन करेंगा मुस्लिम समुदाय, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने छेड़ा देशव्यापी आंदोलन

KNEWS DESK- वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद देश में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जहां इसके विरोध में आगजनी और हिंसा देखने को मिली, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 22 अप्रैल को इसके विरोध में देश की राजधानी नई दिल्ली में देशव्यापी धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस कानून को वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन करेगा।

बताते चलें कि बीती 20 अप्रैल को हैदराबाद में एआईएमआईएम मुख्यालय में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि आपको (PM मोदी ) इस कानून को वापस लेना होगा। जिस तरह से हमारे किसान भाइयों ने रास्ता दिखाया है, हम उसी तरह आंदोलन करते रहेंगे। जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता, देश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन होगा।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह आश्वासन दिया है कि 5 मई तक वक्फ संपत्तियों को गैर-अधिसूचित नहीं किया जाएगा, और न ही इस अवधि में केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्डों में नई नियुक्तियां की जाएंगी। यह कदम उन याचिकाओं के मद्देनज़र उठाया गया है जो संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ याचिका दायर की गई है।