KNEWS DESK- नई दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में देर रात भीषण हादसा हो गया। उत्तर-पूर्वी के मुस्तफाबाद में देर रात 2ः50 बजे एक बहुमंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इमारत गिरने से उसमें काफी लोग दब गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी किया गया। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें से 4 की मौत हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में 10 लोगों के और दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।
एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
देर रात हुए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को बुलाया। रेस्क्यू अभियान में दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। फायर ब्रिगेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रात में 2ः50 बजे मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत गिर गई है और काफी लोग मलबे में दबे हैं। सूचना पर मय फोर्स हम पहुंचे। जब तक हम पहुंचे तब तक पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी थी। हमें बिना देरी के राहत और बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।
24 लोगों के दबे होने की बात आई सामने
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इमारत गिरने के बाद करीब 24 लोग मलबे में दब गए। राहत व बचाव कार्य में जुटे अफसरों ने अब तक मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें से 10 को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में अब तक चार लोगों चांदनी, दानिश, रेशमा और नावेद की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शेष अन्य 10 लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
L शेप में थी इमारत की बनावट
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इमारत न तो बहुत पुरानी थी और न ही उसकी हालत जर्जर थी, लेकिन इसका निर्माण ‘L’ शेप में किया गया था जो इसकी मजबूती पर असर डालने वाला एक बड़ा कारण रहा और इमारत गिर गई।