KNEWS DESK- दिल्ली सिर्फ बढ़ते प्रदूषण से ही नहीं, बल्कि वाहनों की पार्किंग की समस्या से भी जूझ रही है। कई इलाकों में उचित पार्किंग न होने के कारण लोग सड़क किनारे ही अपनी कारें खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की समस्या बढ़ती है और पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है।
इस समस्या को हल करने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अब बड़ी योजना तैयार की है। अगले दो सालों में शहर में 5000 कारों के लिए मल्टी लेवल और सरफेस पार्किंग बनाई जाएगी। MCD कमिश्नर अश्विनी कुमार ने बजट पेश करने के बाद जानकारी दी कि निगम द्वारा 20 मल्टी लेवल कार पार्किंग बनाने की योजना बनाई गई है।
कमिश्नर ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पार्किंग निर्माण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। अधिकारियों के अनुसार, करीब 80 से 100 कारों की ऑटोमेटेड मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
नई पार्किंग सुविधाएँ मुख्य रूप से कर्मपुरा के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, दक्षिणी दिल्ली के ऑफिस और बाजार क्षेत्रों, पूर्वी दिल्ली के शाहदरा, विकासपुरी, जनकपुरी, पीतमपुरा, नेताजी सुभाष प्लेस और पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर बनाई जाएंगी।
MCD का उद्देश्य शहरवासियों को बेहतर सुविधा देना और पार्किंग व जाम की समस्या को कम करना है। स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि निगम और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद इस योजना को अंतिम रूप दिया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद दिल्ली में करीब 5000 कारों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।