देशभर में मानसून सक्रिय, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

KNEWS DESK- आज यानी 7 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की जबरदस्त सक्रियता देखने को मिली। खासतौर पर दिल्ली-NCR क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया और तड़के 5 बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई। इसके बाद आधे घंटे के भीतर ही तेज बारिश ने राजधानी को भिगो दिया। मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही दिल्ली में आज के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया था।

दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में मध्यम से तेज बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और लंबे समय से खराब चल रही वायु गुणवत्ता में भी कुछ सुधार देखा गया। IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी 7 से 10 जुलाई तक गरज-चमक के साथ लगातार बारिश की संभावना जताई गई है।

झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी आज भारी वर्षा के आसार हैं। इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन पर्वतीय राज्यों में भूस्खलन और सड़क बंद होने की आशंका है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 7 से 10 जुलाई के बीच गरज के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में 9 जुलाई को तेज बारिश होने के संकेत हैं।

मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भी 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, दक्षिण भारत के तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में 7 से 10 जुलाई तक रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में 7 से 12 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। इन राज्यों में भी बिजली गिरने, तेज हवाओं और जलभराव की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे बिजली गिरने, जलभराव, तेज हवाओं और संभावित भूस्खलन को लेकर सतर्क रहें। विशेष रूप से पर्वतीय और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें-  लखीमपुर खीरीः 170 फीट लंबा ताजिया बिजली लाइन पर गिरा, बिजली बंद होने से बची जान