नई दिल्ली- भारत-पाकिस्तान के बिगड़े हालातों के बाद 10 मई को अमेरिका की मध्यस्थता के बाद युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा के बाद पार्टियों का मोदी सरकार के प्रति गुस्सा फूट गया। पार्टियों के नेताओं की तरफ से सीजफायर को लेकर बयान सामने आने लगे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के करोल बाग के एक फुटओवर ब्रिज पर ऐसा बैनर लहरा दिया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। वहीं, इस बैनर पर जो लिखा था, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
फुटओवर ब्रिज में टांगा बैनर
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बैनर जिसपर POK का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा’ लिखाा हुआ था को लेकर फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गए और उसे वहीं टांग दिया। इतना ही नहीं आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। आप की ओर से लिखा गया कि इस बार POK को वापस भारत में शामिल करने का शानदार मौका था लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के कहने पर युद्धविराम करके वो मौका गंवा दिया। मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर किया प्रदर्शन।