उर्दू से लेकर मैथिली तक, दिल्ली विधानसभा में विधायकों ने छह भाषाओं में ली शपथ

KNEWS DESK – दिल्ली में 8वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो गई है। सोमवार को सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हिंदी में शपथ ली, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री प्रवेश साहिब सिंह और अन्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, मैथिली, संस्कृत और पंजाबी समेत छह भाषाओं में शपथ ली।

विधायकों का शपथ ग्रहण

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने विधायक पद की शपथ ली। कपिल मिश्रा ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की, जबकि मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी भाषा को चुना।

संस्कृत में शपथ लेने वाले अन्य विधायकों में शकूरबस्ती से करनैल सिंह, महरौली से भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह यादव और घोंडा से अजय महावर शामिल रहे। आम आदमी पार्टी के अजय दत्त (अंबेडकर नगर) और पुरणदीप साहनी (चांदनी चौक) ने अंग्रेजी में शपथ ली।

उर्दू और मैथिली में भी गूंजा शपथ समारोह

मटियामहल से विधायक आले इकबाल, बल्लीमारान से इमरान हुसैन और ओखला से अमानतुल्लाह खान ने उर्दू में शपथ ली। वहीं, बिहार की संस्कृति को दर्शाते हुए बुराड़ी से आप के संजीव झा, किराड़ी से अनिल झा और संगम विहार से चंदन चौधरी ने मैथिली में शपथ ली। ये तीनों विधायक मिथिला की परंपरा के अनुरूप सिर पर ‘पाग’ पहनकर नजर आए।

भाजपा और ‘आप’ के बीच सियासी माहौल गर्म

इस विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष भाजपा और विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी के बीच कई मुद्दों पर बहस के आसार हैं। विपक्ष पहले ही भाजपा सरकार से चुनावी वादों को लेकर सवाल करने की रणनीति बना चुका है। आने वाले दिनों में विधानसभा का यह सत्र सत्ता और विपक्ष के बीच कड़े राजनीतिक संघर्ष का गवाह बन सकता है।

About Post Author