KNEWS DESK- कांग्रेस पार्टी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है, क्योंकि पार्टी ने अपने करीब पांच दशकों पुराने मुख्यालय को छोड़कर अब नया दफ्तर खोल लिया है। पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया, जो अब 9ए कोटला रोड पर स्थित होगा। इस नए मुख्यालय का नाम “इंदिरा गांधी भवन” रखा जाएगा, और यह छह मंजिला इमारत कांग्रेस के नए केंद्र के रूप में कार्य करेगी।
https://x.com/INCIndia/status/1879395965091914148