दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल पर बीजेपी में चर्चा, जानें क्या है ताजा अपडेट…

KNEWS DESK-  दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लगभग एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अभी तक दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अब जो ताज़ा जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अगले एक हफ्ते के भीतर अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ले सकते हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले तीन दिनों से देश से बाहर थे, जिसके कारण बीजेपी के आला नेताओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चाएं नहीं हो पा रही थीं। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के देश लौटने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा। कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों के भीतर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के बीच इस पर चर्चा होगी और मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, अगले दो दिनों के भीतर बीजेपी केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है, जो दिल्ली में विधायक दल की बैठक बुलाकर विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे। यह बैठक जल्दी ही होने की संभावना है, ताकि विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सके। इसके बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख भी तय हो जाएगी।

शपथ ग्रहण की संभावित तारीख

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को 19 या 20 फरवरी को शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, यह कुछ हद तक नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत निर्णय पर निर्भर करेगा कि वह किस दिन और किस मुहूर्त में शपथ लेना चाहते हैं। फिर भी, राजनीतिक हलकों में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली को नया मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल 19 या 20 फरवरी को मिल सकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भाजपा में आंतरिक चर्चाओं का दौर जारी है, और प्रधानमंत्री मोदी के लौटने के बाद यह प्रक्रिया तेज़ हो सकती है। यदि सब कुछ सही रहता है, तो दिल्ली को जल्द ही नया मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल मिलने की उम्मीद है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का नेतृत्व किसे मुख्यमंत्री के रूप में चुनता है और नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ती है।

ये भी पढ़ें-  जिला खनिज प्रतिष्ठान के संसाधनों का जनजातीय बाहुल्य जिलों में प्राथमिकता से उपयोग हो- मुख्यमंत्री मोहन यादव