KNEWS DESK- दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में पानी की कमी हो गई जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा है| दिल्ली सरकार में जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज स्थित 2.4 एमजीडी क्षमता वाले भूमिगत जलाशय का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को जल्द से जल्द इलाकों के लोगों की पेयजल से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए| बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पटपड़गंज विधानसभा के कई निवासियों द्वारा पानी की आपूर्ति की शिकायतें आ रही थी| ऐसे में लोगों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जल मंत्री सौरभ भारद्वाज को मनीष सिसोदिया ने संदेश भिजवाया था|
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा पटपड़गंज में 2.4 एमजीडी क्षमता वाला भूमिगत जलाशय बनाया गया है| जिसका मकसद गर्मियों में पटपड़गंज और उससे सटे अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए पानी का संकट दूर करना है| इस यूजीआर के जरिए पटपड़गंज, पांडव नगर, मयूर कुंज, प्रताप विहार, पटपड़गंज गांव, चिल्ला गांव, शशि गार्डन समेत आस-पास की आठ कॉलोनियों और मयूर विहार फेज-1 की 31 सोसायटियों में पानी की आपूर्ति होती है लेकिन पिछले कुछ समय से यूजीआर में पानी का स्तर घट गया है| कुछ जगहों पर लीकेज के चलते प्रेशर कम है| यही कारण है कि विधानसभा के कुछ इलाकों में पानी की सुचारू सप्लाई नहीं हो पा रही है|
पानी के फ्लोर को रिस्टोर करने पर दिया जोर
पानी की कमी होने और पानी की कमी होने पर परेशानियों का सामना करने से बचने के लिए पानी के घटते स्तर के कारणों का पता लगाकर फिर से पानी के फ्लो को रीस्टोर किया जाएगा. साथ ही लीकेज की समस्या का तुरंत निस्तारण कर पेयजल संकट को दूर किया जाएगा. ताकि इलाके के लोगों को पानी की दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि पानी का प्रेशर भी ठीक होने के साथ क्वालिटी भी बेहतर होगी|