दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नंगली इलाके में सड़कों का किया निरीक्षण, जल्द से जल्द मरम्मत कराने के दिए निर्देश

KNEWS DESK, दिल्ली में इन दिनों सड़कों के निरीक्षण का काम जोरों से चल रहा है। इस दौरान इलाकों में जल्द मरम्मत कार्यों को पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते निरीक्षण के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को नंगली इलाके में सड़कों का निरीक्षण किया। कैलाश गहलोत ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ इलाके का दौरा किया और टूटी हुई सड़कों की जल्द मरम्मत कराने का निर्देश भी दिया।बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 29 सितंबर को शहर में सड़कों की स्थिति को लेकर बैठक की थी। इस बैठक के चलते आतिशी ने निर्देश दिए थे कि सभी मंत्री एक हफ्ते में अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों का निरीक्षण करें। वहीं सीएम आतिशी ने ये भी निर्देश दिए थे कि निरीक्षण के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा अक्टूबर के आखिर तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होने की उम्मीद है।

 

About Post Author