डिजिटल डेस्क- दिल्ली में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा दो मासूमों को भुगतना पड़ा। इस लापरवाही में एक मासूम की जान चली गई, जबकि दूसरा मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक पार्क में खेलते समय करंट लगने से नौ वर्षीय लड़के की मौत हो गई। इस करंट की चपेट में एक महिला और एक दूसरा मासूम भी आ गया। शनिवार देर शाम पार्क में खेलने के दौरान दो मासूमों को स्ट्रीट लाइट के लिए लगाए गए इलेक्ट्रिक पैनल से जोरदार करंट लग गया। एक मासूम झटका लगने पर दूर जा गिरा जबकि दूसरे को जोरदार करंट लग गया।
बच्चों को बचाने के प्रयास में महिला आई चपेट में
जानकारी के मुताबिक पार्क में मौजूद एक महिला ने मासूम को इलेक्ट्रिक पैनल के पास से हटाने का प्रयास किया तो उन्हें भी झटका लगा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उसे छुड़ा लिया। उसके बाद पार्क में मौजूद बाकी लोगों की मदद से दोनों बच्चों को मालवीय नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां आर्यमन (9) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे मासूम का इलाज जारी है।
गेंद को निकालने के प्रयास में गई आर्यमन की जान
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे घटना के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल की गई, मौके पर पहुंचने पर पता चला कि कालकाजी के डीडीए फ्लैट्स में रहने वाला बच्चा पार्क में खेल रहा था, तभी उसकी गेंद बिजली के खंभे से लगे स्विचबोर्ड के पास गिर गई। जब आर्यमन ने गेंद को निकालने की कोशिश की तो वह गलती से खुले स्विचबोर्ड से टकरा गया और उसे बिजली का तेज झटका लगा। स्थानीय लोग और बच्चे के परिवार के सदस्य उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुआ लापरवाही का मुकदमा
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कालकाजी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 289 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि पार्क में बिजली से संबंधित मामलों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के वास्ते जांच की जा रही है। दिल्ली नगर निगम से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।