दिल्ली: राजौरी गार्डन में रेस्टोरेंट में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

KNEWS DESK, दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित एक रेस्तरां में आज दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना में लोग अपनी जान बचाने के लिए रेस्टोरेंट से कूदने लगे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

Delhi Fire: दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने को पास की इमारतों की छतों पर कूदे लोग - Fire broke out in a restaurant near

आग राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में लगी। दमकल विभाग के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर 2:00 बजे कंट्रोल रूम को इस हादसे की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर 60 से अधिक दमकलकर्मी मौजूद हैं और आग को बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है। वहीं अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की लपटों के कारण आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। घटना के दौरान रेस्तरां में मौजूद लोग आग से घिरे हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए जल्दी से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। कुछ लोग तो रेस्तरां के बगल में स्थित एक अन्य बिल्डिंग की छत पर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

बता दें कि आग इतनी भयानक थी कि लपटें आसमान तक पहुंच रही थीं और लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे थे। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हुए हैं, जबकि आस-पास के इलाके में हलचल बनी हुई है।

About Post Author