KNEWS DESK- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल न सिर्फ अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर चुके हैं, बल्कि वे नई दिल्ली सीट से भी चुनाव हार गए हैं। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने उन्हें 4,089 वोटों के अंतर से हरा दिया।
जनता का फैसला स्वीकार – केजरीवाल
चुनाव परिणाम आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा,
“जनता का जो भी फैसला है, हम उसे स्वीकार करते हैं। मैं इस जीत के लिए बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिस आशा के साथ जनता ने उन्हें बहुमत दिया है, उम्मीद है वे उस पर खरा उतरेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि AAP ने पिछले 10 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन इस बार जनता ने अलग फैसला लिया है।
“हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए”
हार के बावजूद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि AAP राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आई थी, बल्कि जनता की सेवा के लिए आई थी।
“हम एक कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन (रचनात्मक विपक्ष) की भूमिका निभाएंगे और समाज सेवा करते रहेंगे। जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहेंगे, भले ही हम सत्ता में न हों।”
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “आप सभी ने बहुत शानदार काम किया, मेहनत की और बेहतरीन चुनाव लड़ा। हमें आगे भी जनता के सुख-दुख में काम आना है और लोगों की सेवा जारी रखनी है।”
नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा की जीत
नई दिल्ली सीट पर इस बार बीजेपी ने जबरदस्त टक्कर दी और प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4,089 वोटों के अंतर से हरा दिया।
- प्रवेश वर्मा (BJP) – 30,088 वोट (48.82%)
- अरविंद केजरीवाल (AAP) – 25,999 वोट (42.18%)
- संदीप दीक्षित (कांग्रेस) – 4,568 वोट (7.41%)
दिल्ली चुनाव 2025 में BJP ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 42 सीटों पर बढ़त बनाई, जबकि AAP 28 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में कमजोर साबित हुई और कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई।
ये भी पढ़ें- देशद्रोह के आरोप में बांग्लादेशी एक्ट्रेस सोहना सबा गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?