डिजिटल डेस्क- दिल्ली के शाहदरा जिले के एमएस पार्क थाना इलाके से एक सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है। राम नगर एक्सटेंशन स्थित एक मकान में बुजुर्ग दंपति की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस को इस वारदात की सूचना 4 जनवरी 2026 की रात करीब 12:30 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी। कॉल करने वाले युवक ने बताया कि उसके माता-पिता घर के अंदर बेहोश पड़े हैं और उन्हें शक है कि उनकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही एमएस पार्क थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पीसीआर कॉल करने वाले की पहचान वैभव बंसल के रूप में हुई, जिसने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी है। जब पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो तीसरी मंजिल पर बने दो अलग-अलग कमरों में दोनों बुजुर्गों के शव पड़े मिले।
भारी वस्तु से प्रहार कर की गई हत्या
मृतकों की पहचान पर्वेश बंसल (65 वर्ष), जो गृहिणी थीं, और वीरेंद्र कुमार बंसल (75 वर्ष), जो एक सेवानिवृत्त शिक्षक थे, के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों के शव अलग-अलग कमरों में पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावर ने वारदात को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और भी मजबूत हो गई है। पुलिस को शक है कि उनकी हत्या किसी भारी वस्तु या हाथापाई के दौरान की गई हो सकती है। वहीं, पर्वेश बंसल के शरीर पर भी चोटों के निशान होने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से पहुंचकर जुटाए साक्ष्य
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को घटनास्थल पर बुलाया। टीमों ने घर के अंदर और आसपास के इलाके की बारीकी से जांच की और कई अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने फिंगरप्रिंट्स, खून के नमूने और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्य भी एकत्र किए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला लूट के इरादे से की गई हत्या का हो सकता है, हालांकि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। घर से सामान गायब हुआ है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि दंपति घर में अकेले रहते थे या किसी घरेलू कर्मचारी की आवाजाही थी।