दिल्ली सीएम रेस: विजेंद्र गुप्ता की दावेदारी से बढ़ी BJP की चुनौती, कहा- ’48 विधायकों में…’

KNEWS DESK-  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 27 साल बाद 70 में से 48 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। चुनाव परिणामों के बाद, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने इस विषय पर कहा कि जब तक मुख्यमंत्री का चेहरा सामने नहीं आता, तब तक कयास लगाए जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय करेगा, वही अंतिम होगा, और 13-14 फरवरी के बाद नाम सामने आ जाएगा। चंदोलिया ने यह भी कहा कि पार्टी के सभी 48 विधायक बहुत काबिल हैं, और उनमें से किसी को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

वहीं, भाजपा नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद के सवाल पर कहा कि इस पर पार्टी हाईकमान फैसला करेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी की नजर में सभी 48 विधायक बराबर हैं, और उनमें से कोई भी मुख्यमंत्री हो सकता है।

चुनाव में पार्टी की जीत से उत्साहित भाजपा सांसदों ने सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए। स्पीकर ओम बिरला द्वारा प्रश्नकाल शुरू करने से पहले सत्ता पक्ष की ओर से नारेबाजी कुछ देर तक जारी रही।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने बताया कि 10 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस पर विचार कर रहा है, और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इस प्रकार, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा में बैठकों और चर्चाओं का दौर जारी है, और अंतिम निर्णय पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-   वेलेंटाइन डे से पहले टाइगर श्रॉफ ने किया ‘अनूठे प्यार’ का इजहार, वीडियो हुआ वायरल