दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

KNEWS DESK, संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें कई राजनैतिक दलों के नेता पहुंचे।

Parliament Winter Session 2023: खूब गर्माएगा शीतकालीन सत्र, सर्वदलीय बैठक में दिखे विपक्ष के तेवर - Parliament Winter Session 2023 All Party Meeting at Library building BJP Congress TMC Rajnath ...

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। जोकि 20 दिसंबर तक चलेगा। बैठक संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से बुलाई गई। इसमें कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, शिवसेना, बीजेडी और कई नेता शामिल हुए। बता दें कि सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों को विचार के लिए सूचीबद्ध किया है, जबकि विपक्ष मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा के मुद्दों पर चर्चा चाहता है। वहीं विपक्ष अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर भी चर्चा की मांग कर रहा है। इसके अलावा कई विपक्षी नेताओं ने कहा है कि वे संसद में अडाणी का मुद्दा उठाएंगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की है।

About Post Author