Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल का बीजेपी पर बोला जोरदार हमला, कहा – ‘भाजपा चुनावी फायदे के लिए जनता के बीच सोने की चैनें बांट रही है’

KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक माहौल में जुबानी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बीजेपी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी फायदे के लिए जनता के बीच सोने की चैनें बांट रही है।

केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “साड़ी, चादरें, जैकेट और कंबल बांटने के बाद अब सोने की चैन बांटी जा रही है। बीजेपी के नेता जनता से पैसे लेकर यह चैनें बांट रहे हैं। अब यह बताएं कि कहां गईं ये चैनें?” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने पैसे बांटे, लेकिन 9 हजार रुपए खुद रख लिए और 10-10 हजार रुपए भेजे गए।

चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया निराधार

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर भी आरोप लगाए थे कि वह चुनावी लाभ के लिए पैसे बांट रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामले की जांच की। हालांकि, आयोग ने इन आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं पाया गया और चादरें, जैकेट, जूते और चश्मे जैसी वस्तुओं के वितरण पर किसी तरह का प्रमाण नहीं मिला।

CBI will raid Manish Sisodia's house in a few days Arvind Kejriwal makes a  big claim|कुछ ही दिनों में मनीष सिसोदिया के घर होगी CBI रेड, अरविंद केजरीवाल  का बड़ा दावा

केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब अरविंद केजरीवाल से राहुल गांधी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मैं देश को बचाने के लिए लड़ रहा हूं।” राहुल गांधी ने हाल ही में सीलमपुर इलाके में एक रैली में केजरीवाल पर हमला किया था, जिस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि राहुल गांधी ने उन्हें गालियां दी हैं, लेकिन वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

चुनाव के करीब आते ही बढ़ी जुबानी जंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख 5 फरवरी तय की गई है, और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। इस बीच राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत से चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे दिल्ली की राजनीतिक तस्वीर और भी दिलचस्प होती जा रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.