KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज हो चुका है और राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार देर रात 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस सूची में पार्टी ने न केवल महिलाओं को प्रमुखता दी, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और पार्टी के बागियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। साथ ही बीजेपी ने पार्षदों को भी मौका दिया है, जो अब विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। आइए जानते हैं कि बीजेपी की इस दूसरी लिस्ट में क्या खास है।
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को मिला टिकट
आपको बता दें कि इस बार बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को चुनावी मैदान में उतारा है। हरीश खुराना मोदी नगर से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे, जो पंजाबी-सिख बहुल इलाका माना जाता है। यहां से आप ने शिवचरण गोयल और कांग्रेस ने राजेंद्र नामधारी को मैदान में उतारा है। मोदी नगर सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, और हरीश खुराना इस सीट पर पार्टी का परचम लहराने के लिए तैयार हैं।
पाँच महिला उम्मीदवारों को टिकट
बीजेपी ने इस सूची में पाँच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो पार्टी की महिला वोटर्स को साधने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इन महिला उम्मीदवारों में शामिल हैं:
- दीप्ति इंदौरा (मटिया महल)
- उर्मिला कैलाश गंगवाल (मदीपुर)
- श्वेता सैनी (तिलक नगर)
- नीलम पहलवान (नजफगढ़)
- प्रियंका गौतम (कोंडली)
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी, और अब वह कोंडली से चुनाव लड़ेंगी।
पार्षदों को भी मिला मौका
बीजेपी ने 8 पार्षदों को भी इस बार टिकट दिया है, जिनमें से कई नेता पहले से ही स्थानीय राजनीति में सक्रिय हैं। इन पार्षदों में शामिल हैं:
- कमल बागड़ी (वार्ड 80, बल्लीमारान)
- उर्मिला कैलाश गंगवाल (वार्ड 94, मदीपुर)
- गजेंद्र सिंह दराल (वार्ड 35, मुंडका)
- मनोज कुमार जिंदल (वार्ड 70, सदर बाजार)
- नीलम पहलवान (वार्ड 128, नजफगढ़)
- उमंग बजाज (वार्ड 139, राजेंद्र नगर)
- प्रियंका गौतम (वार्ड 136, कोंडली)
- अनिल गौड़ (वार्ड 228, सीलमपुर)
इसके अलावा, बीजेपी ने पूर्व मेयर श्याम शर्मा को हरि नगर से प्रत्याशी बनाया है। यह सभी उम्मीदवार अपने-अपने इलाकों में बीजेपी के लिए मजबूत उम्मीदवार माने जाते हैं।
दूसरे दलों से आए बागियों को भी मिला मौका
बीजेपी ने इस बार दूसरे दलों के बागियों पर भरोसा जताया है। पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटते हुए कपिल मिश्रा को करावल नगर से उम्मीदवार बनाया है। कपिल मिश्रा ने पहले आम आदमी पार्टी (AAP) से बगावत की थी और अब बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा को टिकट दिया गया है। दोनों नेता पूर्वांचली समाज से आते हैं, और उनकी उम्मीदवारी पार्टी को इस समुदाय में मजबूत समर्थन दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीजेपी ने कांग्रेस से आए नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर से और आप से आईं प्रियंका गौतम को कोंडली से टिकट दिया है।