दिल्ली विधानसभा चुनाव सियासी सरगर्मी तेज, AAP को मिला कई दलों का समर्थन

KNEWS DESK, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए अपने कई पूर्वांचली स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। चुनावी माहौल गरमाते हुए राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

AAP ने जारी किया घोषणा पत्र, कांग्रेस का प्रचार राहुल गांधी के हाथों

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर चुनाव प्रचार में तेजी लाई है। वहीं, कांग्रेस के प्रचार की जिम्मेदारी राहुल गांधी संभाल रहे हैं।

बदरुद्दीन अजमल ने AAP को दिया समर्थन

AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देते हुए कहा, “देश में हालात खराब हो रहे हैं। धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा न होने दें। अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दें।”

अखिलेश, ममता और बेनीवाल ने किया AAP का समर्थन

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे ने भी AAP को समर्थन दिया है। राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भी चुनाव प्रचार का भरोसा जताया है।

यमुना में ‘जहर’ मिलाने के आरोपों पर गरमाई राजनीति

AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी शासित हरियाणा सरकार पर यमुना नदी में ‘जहर’ मिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह कानूनी कार्रवाई से नहीं डरते और दिल्लीवासियों को जहरीले पानी से मरने नहीं देंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आरोपों का खंडन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए माफी मांगने की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि यदि केजरीवाल माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।