धुंध की चपेट में राजधानी, एक्यूआई लेवल पहुंचा ‘500’ के पार

KNEWS DESK, दिल्ली में एयर क्वालिटी बद से बदतर होती जा रही है। शनिवार की रात राजधानी का एक्यूआई लेवल अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। जोकि 501 दर्ज किया गया।

Dehradun Air Quality Index Aqi Oxygen Level Is Decreasing Due To Pollution  Risk Of Flu Increases - Amar Ujala Hindi News Live - Dehradun Aqi:हर तरफ  धुंध-धुआं...और खराब हुई हवा...सप्ताह में सबसे

दिल्ली में शनिवार को इस सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अति गंभीर’ श्रेणी में 501 दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ने बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल से चलने वाली प्राइवेट गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया। राजधानी में अंतरराज्यीय गैर-इलेक्ट्रिक-सीएनजी बसों की एंट्री पर रोक भी लगा दी है। प्रदूषण पर रोकथाम के लिए निर्माण गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया गया है और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के पहुंचने के समय को बांट दिया गया है क्योंकि शहर में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में है। ये प्रतिबंध गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के घोषित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान या जीआरएपी के फेज थ्री के हिसाब से लगाए गए हैं। वहीं दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से कई स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जहां शादीपुर में एक्यूआई 451, नरेला में 449, जहांगीरपुरी में 445, वजीरपुर में 441, अशोक विहार और बवाना में 438 और आनंद विहार में 436 एक्यूआई दर्ज किया गया।

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

About Post Author