दिल्ली में बारिश के चलते भरभराकर गिरी इमारत, एक की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

डिजिटल डेस्क- उत्तर भारत में बारिश का मौसम इन दिनों कहर बनकर टूट रहा है। जहां भारी बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और बाढ़ की खबरें आम हैं वहीं बारिश के चलते पुरानी और जर्जर इमारतों और भवनों के गिरने की खबरें भी लगातार आ रही है। उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट के पास देर रात एक इमारत भरभराकर गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर सूटकेस और तिरपाल की दुकानें थी। बिल्डिंग के पास ही मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। घटना आजाद मार्केट के पास पुल मिठाई के पास गुरुवार करीब रात 2 बजे घटी। इस दौरान बिल्डिंग गिरने से ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल मौके पर दमकलकर्मियों की टीम मौजूद है। मौके पे घायल 46 वर्षीय व्यक्ति को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल की पहचान मनोज के रूप में हुई है जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारियों के अलावा फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

मृतक यूपी का रहने वाला था

घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस के मौके पर पहुंचने पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने बताया कि दमकल कर्मियों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इस घटना में एक युवक(46 वर्षीय) उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली के आजाद मार्केट में एक तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गया, जिसमें 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज शर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि इमारत में कई दुकानें थीं।

अप्रैल में भी मुस्तफाबाद में गिरी थी इमारत, गई थी 11 जानें

अप्रैल में भी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में चार मंजिला इमारत ढह गई थी। इस हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़ते हुए 11 हो गई थी। इस घटना के बाद 12 घंटे से अधिक वक्‍त तक बचाव और राहत कार्य चलाया गया था। बताया गया था कि इस इमारत में करीब 30 लोग रहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था।