लालकिले की सुरक्षा में फिर सेंध, डमी आतंकी ने विस्फोटक के साथ ली सेल्फी, वीडियो भी बनाए, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

KNEWS DESK- स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले देश की सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर गहरा झटका लगा है। ऐतिहासिक लालकिला, जहां हर साल प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं, उसकी सुरक्षा में एक बार फिर गंभीर चूक सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का एक डमी आतंकी विस्फोटक जैसा सामान लेकर लालकिले के भीतर घुस गया और सुरक्षा घेरा भेदकर ज्ञानपथ तक पहुंच गया, जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान बच्चे बैठते हैं।

इस डमी आतंकी ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच न केवल सेल्फी ली, बल्कि वीडियो भी बनाए, और फिर बिना पकड़े हुए निकल गया। यह घटना तीसरी बार हुई है जब लालकिले में डमी आतंकी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अंदर तक पहुंच गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डमी आतंकी ने निषाद राज रोड के पास स्थित पेट्रोल पंप से सटी दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। खास बात यह है कि इस हिस्से में कोई सुरक्षा या पेट्रोलिंग मौजूद नहीं थी, और वहां की दीवार पर कोई विशेष सुरक्षा इंतजाम भी नहीं थे।

इसके बाद डमी आतंकी सुरक्षित क्षेत्र से होता हुआ ज्ञानपथ के पास सिटिंग एंक्लोजर तक पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक वह शुक्रवार शाम से रात 8 बजे तक वहां मौजूद रहा और काफी देर तक मस्ती करता रहा।

यह घटना तब सामने आई जब स्पेशल सेल ने इस पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी। रिपोर्ट में डमी आतंकी की सेल्फी और वीडियो क्लिप्स भी शामिल थीं, जिससे यह सिद्ध हो गया कि वह संवेदनशील क्षेत्र में पहुंच चुका था।

इस घटना ने उत्तरी जिला पुलिस और प्रधानमंत्री सिक्योरिटी यूनिट के अधिकारियों के बीच चिंता की लहर दौड़ा दी है।पिछले सप्ताह दो डमी आतंकियों के लालकिले में घुसने पर सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। मगर इस बार अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या सुरक्षा में सेंध अब ‘नॉर्मलाइज’ हो गई है?

नॉर्थन रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने डमी आतंकी को लेकर विरोधाभासी बयान दिए। एक ओर उन्होंने कहा कि “डमी आतंकी बता कर गए थे, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई”, वहीं जब पिछले मामलों में पुलिसकर्मियों के निलंबन का हवाला दिया गया, तो उन्होंने कहा, “पहले बताकर नहीं गए थे, इसलिए सस्पेंड किया गया था।” इस तरह उनके बयान ने सुरक्षा में दोहरे मापदंडों को उजागर कर दिया है।

दो दिन लगातार डमी आतंकी विस्फोटक लेकर अंदर घुसे, कोई पकड़ नहीं पाया। लालकिले के सामने से पांच अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। लालकिले से .9 एमएम और .315 बोर के दो कारतूस बरामद हुए।