भाजपा AAP उम्मीदवारों पर डोरे डाल रही, केजरीवाल ने बुलाई सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक

KNEWS DESK-  दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल का दावा है कि भाजपा उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को प्रलोभन देकर तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक उनके 16 उम्मीदवारों को भाजपा की तरफ से फोन आ चुके हैं, जिनमें उन्हें मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये देने का लालच दिया गया है।

भाजपा पर केजरीवाल का बड़ा आरोप

सोशल मीडिया पर लिखते हुए केजरीवाल ने कहा, “कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि भाजपा को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। अगर भाजपा को इतनी सीटें मिल रही हैं तो फिर हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की जरूरत क्यों पड़ रही है? यह साफ तौर पर दिखाता है कि ये सर्वे फर्जी हैं और केवल आप के उम्मीदवारों को भ्रमित करने के लिए किए जा रहे हैं।”

AAP ने बुलाई प्रत्याशियों की बैठक

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। बैठक का उद्देश्य पार्टी के प्रत्याशियों को एकजुट रखना और किसी भी तरह की राजनीतिक तोड़फोड़ को रोकना है।

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “गाली-गलौज करने वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा। हम सभी एकजुट हैं और जनता के समर्थन से हम एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाएंगे।” उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप भी लगाए और कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार किसी भी प्रलोभन में नहीं आने वाले हैं।

चुनावी माहौल में इस तरह के आरोपों से राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है। भाजपा की ओर से इन आरोपों पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन केजरीवाल के इन दावों के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मतगणना के बाद दिल्ली की जनता किसे सत्ता सौंपती है और क्या अरविंद केजरीवाल के ये आरोप सच साबित होते हैं या सिर्फ चुनावी रणनीति का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें-  विश्व शांति के लिए बुद्ध के संदेश प्रासंगिक- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय