BJP के ‘चौधरी’ ने संभाली कमान, मिशन 80 के टारगेट के साथ रिकॉर्ड तोड़ने का दिया मंत्र

संगठन के एजेंडे पर ही चल रही सरकार कोई विवाद नहीं -भूपेंद्र चौधरी

यूपी को फिर बनाएंगे भाजपा में 24 में जीतेंगे सभी सीटें -योगी
सरकार और संगठन एक ही रथ के दो पहिए हैं इस बार भाजपा के कार्यकर्ता 2014 2019 का रिकॉर्ड तोड़ कर 80 में से 80 सीट जितायेँगे -केशव

भाजपा के नए अध्यक्ष की अगुवाई में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा का विस्तार होगा और पार्टी मजबूत होगी 2024 का लक्ष्य 80 सीटें प्राप्त करेगी भाजपा – पाठक

भाजपा यूपी को परिश्रमिक कप्तान मिला है उनके संगठनात्मक कौशल पर विश्वास जताते हुए ही केंद्रीय नेतृत्व ने इनका चयन किया है नए अध्यक्ष का व्यक्तित्व ऐसा है कि तमाम लोगों को लगता था कि वह हमारे विरोधी हैं पर यह सच नहीं वह बैठकों में उसी की सिफारिश करते थे जो उन्हें अपना विरोधी मानता था – स्वतंत्र देव सिंह

 

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सोमवार को लखनऊ पहुंचे तो सब साथ थे। सरकार संगठन के प्रमुख चेहरों के साथ पुराने अध्यक्ष भी उनकी अगवानी को मौजूद थे प्रदेश कार्यालय में सजे मंच पर भाजपा ने एकजुटता का संदेश दिया तो प्रदेश अध्यक्ष ने यह दिखाने की कोशिश की कि उनकी प्राथमिकता में संगठन और कार्य करता है चौधरी ने अपने पहले संबोधन में यह भी साफ कर दिया कि सरकार और संगठन में समन्वय को लेकर कोई विवाद नहीं सरकार संगठन के ही एजेंडे पर चल रही है आगे भी सरकार और संगठन इसी तरह सामंजस्य के साथ काम करती रहेगी 2024 में केंद्रीय नेतृत्व ने जो लक्ष्य दिया है 80 सीटें जीतने का उसको सरकार संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलकर हासिल करेंगे ,उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया

नए प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सबको साथ लेकर चलेंगे भूपेंद्र चौधरी दोपहर में ट्रेन से दिल्ली से लखनऊ पहुंचे उनके साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कई सांसद भी मौजूद थे चारबाग रेलवे स्टेशन पर सरकार के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक ने नए प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी की स्टेशन से भाजपा मुख्यालय तक वर्थ से आए इसमें उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम के अलावा निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे रास्ते में कई जगह उनका स्वागत हुआ भाजपा के झंडों और हार्डिंग हो से शहर पटाखा भाजपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं सब को विश्वास दिलाता हूं कि सबको साथ लेकर चलेंगे और कार्यकर्ता के ही एजेंडे पर काम करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार भाजपा के कोर एजेंडे पूरे कर रही हैं भाजपा सरकार की वजह से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो पाया है।
चौधरी ने कहा निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुड़ जाएं कार्यकर्ता अभी से नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं इस बार हमें सभी 80 सीटें जीत आनी है 14 हारी हुई सीटों को जीतने पर काम हो रहा है कार्यकर्ताओं को सोचना चाहिए कि जब आजमगढ़ और रामपुर जी सकते हैं तो बाकी सीटों पर हमारा कब्जा क्यों नहीं हो सकता है।

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को जब पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे तो उनका एजेंडा तथा मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने इसे साफ भी कर दिया उन्होंने कार्यकर्ताओं पर सीधा फोकस किया और उनकी ताकत समझाई साथ ही भविष्य में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए 80 सीटें जीतने का लक्ष्य भी तय कर दिया जो मंच पर बैठे उन्होंने कोई तीर नहीं मारा भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि भाजपा में कोई सामान्य कार्यकर्ता भी प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है इसके लिए उन्होंने अपना उदाहरण सामने रखा और कहा कि मेरे तमाम लोग विरोधी रहे मैं जिला अध्यक्ष था तो पूरा जिला मेरे खिलाफ था क्षेत्रीय अध्यक्ष था तो वहां के तमाम लोग मेरे खिलाफ से पर सामान्य कार्यकर्ता की तरह मुझे जिम्मेदारी मिलती रही यह सब आपकी ताकत है जो एक सामान्य कार्यकर्ता तो यहां तक पहुंचा सकता है इसमें कोई विशेष योग्यता नहीं है काम करते रहिए खुद आगे बढ़ जाएंगे जो लोग मंच पर बैठे हैं इन्होंने कोई तीर नहीं मारा पर भाग्य और परिश्रम से वह यहां तक पहुंचे हैं भूपेंद्र चौधरी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली चुनौती निकाय चुनाव होगी निकालो का कार्यकाल अगले 5 जनवरी को पूरा हो रहा है माना जा रहा है कि नवंबर दिसंबर में निकाय चुनाव संभावित है उन्हें पहली चुनौती के तौर पर निकायों में भाजपा को जीत दिलाने के लिए झुकना है इसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को जिताना होगा इससे पहले उन्हें प्रदेश भर में पूरा सांगठनिक ढांचा खड़ा करना होगा पहले उन्हें प्रदेश की टीम बनानी होगी और क्षेत्रों में बदलाव करने होंगे क्योंकि भूपेंद्र चौधरी पश्चिम से ताल्लुक रखते हैं इसलिए उन्हें वहां भी भाजपा की जीत दिलाने में जितना होगा भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में जहां सफलता नहीं हासिल कर पाई थी उनमें पश्चिम की 7 सीटें हैं।

 

अध्यक्ष के स्वागत में खूब बजे ढोल नगाड़े और हुई पुष्प वर्षा

नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी धूमधाम से किए ढोल नगाड़ों के साथ-साथ पुष्प वर्षा भी की चारबाग रेलवे स्टेशन से लेकर भाजपा मुख्यालय पहुंचने में उनको करीब साडे 3 घंटे लग गए जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया पूरे प्रदेश से आए कार्यकर्ताओं ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ को पोस्टर होर्डिंग से पाट दिया था ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ा जलसा हो लेकिन जिस तरह से नए प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार्यकर्ता 2014 की ही तरह पूरी तरह जोश में है और आगामी 2024 लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने जो लक्ष्य दिया है वह हासिल करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे

मिशन 24 की मजबूत तस्वीर

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रथ पर सवार होकर भाजपा मुख्यालय की तरफ बढ़े जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा भी की गई भूपेंद्र चौधरी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद महात्मा गांधी भीमराव अंबेडकर सरदार पटेल की भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जब कार्यालय भाजपा मुख्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था और उन्होंने भी अपने संबोधन में कर कार्यकर्ताओं के लिए जो कसीदे पढ़े कार्यकर्ता भाव विह्वल हो गया क्योंकि भूपेंद्र चौधरी भूत से लेकर प्रदेश स्तर तक की राजनीति की है सामान्य कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष क्षेत्र अध्यक्ष के बाद अब प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं उनको प्रदेश का कप्तान बनाया गया है ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओं का दर्द समझा और मंच पर मौजूद सरकार और संगठन के सामने उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग मंच पर बैठे हैं इन्होंने कोई तीर नहीं मारा आपकी बदौलत ही अपनी किस्मत और मेहनत से यह लोग यहां पहुंचे हैं आप में से कोई भी कार्यकर्ता मेरी जगह जेपी नड्डा जी की जगह अमित शाह जी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह ले सकता है और यह सब केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है इसलिए आप मेहनत करते रहिए केंद्रीय नेतृत्व ने जो लक्ष्य दिया है 2024 में उसके लिए अभी से जुट जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल खोलकर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्होंने उनकी तारीफों के पुल बांधे मुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेंद्र चौधरी सरकार और संगठन दोनों में रहे हैं लंबे समय से संगठन में रहे हैं उनके जैसा सामान्य कार्यकर्ता प्रदेश का कप्तान बन सकता है यह केवल भाजपा में ही संभव है मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के भी तारीफ में कसीदे पढ़े उन्होंने कहा स्वतंत्र देव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कीर्तिमान स्थापित किया है और अब नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में उससे भी बड़ा कीर्तिमान स्थापित होगा।

अध्यक्ष के स्वागत में मंच का संचालन महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला कर रहे थे वह बारी-बारी से विधायकों सांसदों मंत्रियों का नाम भी बोल रहे थे पर वह किसी का नाम भूल जाते तो विधायक सांसद मिस कॉल कर उन्हें अपना नाम याद दिलाने में जुटे थे

मंच संचालन बीच-बीच में बार-बार यह भी अनाउंस कर रहे थे कि अपना पर्स मोबाइल संभाल कर रखें इस बीच एक मंत्री उनके पास पहुंचे तो कान में कुछ फुसफुस आए तब उन्होंने संशोधन कर कहा कि मैं इसलिए यह नहीं कह रहा हूं कि यह चोरी हो जाएगा यह गुम भी हो सकता है पार्टी दफ्तर में बैठने की व्यवस्था कुछ इस तरह की गई थी कि विधायकों को नीम के पेड़ के नीचे बैठा दिया गया था

बार-बार मंच से यह कहा भी जा रहा था कि विधायक नीम के पेड़ के नीचे जाएं विधायक भी मुस्कुरा कर उधर बढ़ते जा रहे थे

जगह कम होने और भीड़ ज्यादा होने से अव्यवस्था भी नजर आई
टी-शर्ट पर छपी थी नए अध्यक्ष की फोटो ऐसी भी तस्वीर खूब देखने को मिली युवा नए अध्यक्ष की तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर अपने नए अध्यक्ष का स्वागत करने राजधानी लखनऊ भाजपा मुख्यालय से लेकर चारबाग तक देखे गए

चारबाग से अटल चौक तक की गई थी सजावट

राजधानी लखनऊ और भाजपा मुख्यालय के आसपास होर्डिंग पोस्टर बैनर सेपट गया था

चारबाग रेलवे स्टेशन भाजपा मुख्यालय तक साए की तरह भूपेंद्र चौधरी के साथ रहे केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक और स्वतंत्र देव सिंह

चार्ज लेने के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की, संगठन महामंत्री धर्मपाल के नेतृत्व में भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की उसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग गए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

भूपेंद्र चौधरी के स्वागत के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से कार्यकर्ताओं का जनसैलाब आया था क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्या बुंदेलखंड क्या गोरखपुर क्षेत्र और क्या अवध क्षेत्र कोई ऐसा उत्तर प्रदेश का कोना बचा नहीं था जहां से भाजपा कार्यकर्ता अपने नए अध्यक्ष के स्वागत में ना आए हो पूरी राजधानी भाजपा कार्यकर्ताओं से फट गया था चारों तरफ भगवा टोपी और भगवा झंडा कमल के फूल के साथ नजर आ रहा था

अटकलों के बीच एक खुबसूरत नजारा भी देखने को मिला

About Post Author