KNEWS DESK – आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद राघव चड्डा ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मतदाताओं को प्रभावित करने और आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मुद्दों को उठाया।
चुनाव आयोग से AAP की शिकायत
AAP नेताओं ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई कि दिल्ली में साइलेंट पीरियड के बावजूद चुनावी गड़बड़ियां हो रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने आयोग को बताया कि कई जगह हिंसा और गुंडागर्दी हो रही है। दिल्ली पुलिस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।” उन्होंने आशंका जताई कि बड़े पैमाने पर वोटर सप्रेशन हो सकता है और कुछ तत्व मतदाताओं को डरा-धमका सकते हैं।
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग ने AAP नेताओं को आश्वासन दिया कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सख़्त कदम उठाए जाएंगे। आयोग ने यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें।
बीजेपी का पलटवार
AAP के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जल्द ही ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाने लगेंगे। उन्हें एहसास हो गया है कि दिल्ली की जनता अब AAP सरकार को हटाने का मन बना चुकी है।” उन्होंने AAP पर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया।
AAP ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि कुछ इलाकों में मतदाताओं की उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई जा सकती है ताकि वे मतदान न कर सकें। इस पर भी चुनाव आयोग ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।