अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी किया, बोले- दिल्ली को बनाएंगे विकसित

KNEWS DESK, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र दिल्ली को एक विकसित और समृद्ध शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और सरकार बनने के बाद बीजेपी जनता को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दलालों (मिडल मैन) को पूरी तरह समाप्त कर दिया है, जिससे भ्रष्टाचार में कमी आई है।

‘जीरो टोलरेंस की नीति पर करेंगे अमल’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएगी। हम दिल्लीवासियों को बेहतर आज और बेहतर कल देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। बीजेपी की सरकारों में जहां भी रही, जन-कल्याण हमेशा प्राथमिकता और केंद्र बिंदु में रहा है।”

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमले के बाद सामने आई इंसानियत की मिसाल, ऑटो ड्राइवर ने बचाई जान