दिल्ली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम अल्प्राजोलम गोलियां कीं जब्त, चार आरोपित गिरफ्तार

KNEWS DESK, दिल्ली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम अल्प्राजोलम गोलियां जब्त कीं हैं। जिसमें पुलिस ने चार आरोपित गिरफ्तार किए हैं।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मंगलवार को ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया। एएनटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये की कीमत की 30 किलोग्राम अल्प्राजोलम की गोलियां जब्त कीं। मामले से जुड़े चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त कीं, जिनका इस्तेमाल ड्रग ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता था। शनिवार को एएनटीएफ को एचसी दीपक परेवा और एएसआई नरेश कुमार से सोनिया विहार, दिल्ली के पास ड्रग शिपमेंट के बारे में जानकारी मिली।

बता दें कि एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रवीण राठी के नेतृत्व में टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोनिया विहार के पुष्पांजलि एस्टेट के पास 30 फीट रोड पर दो मोटरसाइकिलों को रोका। मामले में 32 साल के लक्ष्मण और 18 साल के पंकज को उनकी मोटरसाइकिलों पर बक्से में छिपाए गए 27 किलोग्राम अल्प्राजोलम की गोलियों के साथ मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं बाकी आरोपितों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही मामले की जांच जारी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.