दिल्ली के प्रशांत विहार में एक बार फिर हुआ ब्लास्ट, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

KNEWS DESK, दिल्ली के रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार में आज सुबह एक स्कूटर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की तेज आवाज से इलाके के लोग दहशत में आ गए और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंच गईं।

दिल्ली धमाका: दिल्ली के प्रशांत विहार में एक ज़ोरदार धमाका, मौके पर मिला  सफेद पाउडर.. < Live Today | Hindi News Channel

पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी उन्हें सुबह 11:48 बजे मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जानकारी में यह पता चला है कि धमाका मिठाई की दुकान के पास खड़े एक स्कूटर में हुआ। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से सफेद पाउडर जैसी चीजें भी बरामद की हैं। इस संबंध में फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो मामले की गहराई से जांच करेगी।

मामले की पूरी जानकारी और धमाके के कारणों का खुलासा फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद ही संभव हो सकेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इलाके में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।

 

About Post Author