प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ कैटिगरी में पहुंची, 200 के पार हुआ AQI

KNEWS DESK, दिल्ली में दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। वहां की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटिगरी में पहुंची गई है। अनुमान है कि दिल्ली का AQI लेवल 200 के पार हो गया है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है, AQI 323 पर |  भारत समाचार - बिजनेस स्टैंडर्ड

ठंड के नजदीक आते ही धुंध बढ़ रही है। जिसके चलते प्रदूषण ने दिल्ली में हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” कैटिगरी में ला दी है। वहीं हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल पराली जलाने में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार सर्दियां नजदीक आने से दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। रविवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है। हालांकि दिन के दौरान ह्यूमिडिटी 63 फीसदी से 86 फीसदी के बीच रही। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है। बता दें कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री और 20 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है।

About Post Author