KNEWS DESK, दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां की एयर क्वालिटी दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। कई इलाकोंं में तो एक्यूआई लेवल 400 के पार पहुंच चुका है।
दिल्ली की एयर क्वालिटी रविवार को ‘गंभीर’ कैटेगरी में थी। इसकी वजह से यहां का एक्यूआई 382 दर्ज किया गया। दिल्ली में वायु प्रदूषण की मात्रा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि डेटा से पता चला है कि शहर के 15 निगरानी स्टेशनों ने एयर क्वालिटी लेवल को ‘गंभीर’ कैटेगरी में दर्ज किया, जिसमें एक्यूआई 400 तक पहुंचा। वहीं दिल्ली में रोजाना शाम चार बजे दर्ज किया गया एक्यूआई 382 था। पिछले दिनों ये 316 था, लेकिन अब यह और बढ़ गया। सोमवार सुबह लोधी रोड पर घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई। इसके अलावा बढ़ते एक्यूआई ने पर्यावरण के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। इससे सभी के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ेगा।