एमसीडी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत, महेश कुमार खींची बने नए मेयर

KNEWS DESK, दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। पार्टी के महेश कुमार खींची को मेयर चुन लिया गया है। जिससे दिल्ली में आप का शासन और भी मजबूत हो गया है।

AAP के महेश खींची दिल्ली नगर निगम के नए महापौर बने, 3 वोटों से जीता चुनाव

आम आदमी पार्टी के महेश खींची को गुरुवार को दिल्ली के मेयर के रूप में चुना गया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली एएपी के दलित उम्मीदवार महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को तीन वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया। खींची को जहां 133 वोट मिले तो वहीं किशन लाल को 130 वोट मिले। साथ ही दो वोट अवैध घोषित कर दिए गए। इसके अलावा कांग्रेस के आठ पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए पड़े वोटों की अभी गिनती जारी है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तनातनी की वजह से अप्रैल में चुनाव में देरी हुई। वहीं अब प्रस्तावित कार्यकाल में कटौती के बजाय महापौर के लिए पूरे कार्यकाल की मांग की जा रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.