डिजिटल डेस्क- दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार देर रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बंगाली बस्ती में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, आग की सूचना रात करीब 10:56 बजे मिली, जिसके बाद राहत-बचाव कार्य के लिए 15 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। हालांकि आग तेजी से फैलने के कारण बाद में दमकल वाहनों की संख्या बढ़ाकर 29 कर दी गई। डीएफएस अधिकारी एस.के. दुआ ने बताया कि “हमें सूचना मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित झोपड़ियों में आग लग गई है। हमारी टीमें मौके पर पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में एक बच्चा घायल हुआ है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी अन्य व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
सिलेंडर फटने से बढ़ी आग की लपटें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, झोपड़ियों में रखे कई एलपीजी सिलेंडरों के फटने से आग तेजी से भड़क उठी। धमाकों की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह जान बचाकर झोपड़ियों से बाहर निकलने की कोशिश की। कई लोग अपने घरों का सामान और जरूरी दस्तावेज बचाने के लिए दौड़ते नजर आए, लेकिन कुछ ही देर में पूरा इलाका आग की चपेट में आ गया।
पुलिस ने इलाके को किया सील, बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग के फैलाव को रोकने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस ने भीड़ को मौके से दूर रखा ताकि दमकल विभाग को राहत कार्य में दिक्कत न हो। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि शुरुआती अनुमान के मुताबिक यह सिलेंडर लीक होने से लगी हो सकती है।
दर्जनों परिवार बेघर, राहत कार्य शुरू
घटना के बाद रातभर राहत और बचाव कार्य चलता रहा। कई परिवारों की झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। प्रशासन ने बेघर हुए लोगों को अस्थायी रूप से पास के सरकारी स्कूल और सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया है। मौके पर राहत सामग्री और खाने-पीने का इंतज़ाम किया जा रहा है।