दानिक्स कैडर के 23 IPS का हुआ तबादला, Delhi के एलजी ने लिया फैसला

KNEWS DESK- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी के दानिक्स कैडर के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने अपने एक आदेश के जरिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और दानिप्स (दिल्ली, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव पुलिस सेवा) के 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया।

राजनिवास की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी विक्रमजीत सिंह को पश्चिमी रेंज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक पुरोहित को नई दिल्ली रेंज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

एलजी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि साल 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी रेंज) चिन्मय बिस्वाल को यातायात का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। आदेश में कहा गया कि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सागर सिंह कलसी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) थे। उन्हें लाइसेंसिंग शाखा का डीसीपी बनाया गया है, जबकि उन्हीं के बैच के सत्यवीर कटारा भर्ती शाखा के नए डीसीपी हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दानिक्स कैडर के अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल का फैसला उस समय लिया, जब दिल्ली की राजनीति में भूचाल की स्थिति है। एक तरफ कई अनियमितताओं को लेकर दिल्ली सरकार जांच एजेंसियों के रडार पर है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। 9 अक्टूबर को ही कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एलजी ​से मिला था और ​दिल्ली से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर ​उपराज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया था।

About Post Author