जल्द हट सकती हैं पाबंदियाँ
दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस से पूर्व एक कार्यक्रम में ऐलान करते हुये कहा कि अगर दिल्ली में कोविड केसों में और गिरावट दर्ज होती है, कोरोना संक्रमण दर और गिरती है तो वे प्रतिबंधों को हटा सकते हैं। इस दौरान उन्होने कहा कि बीते दस दिनों कोविड संक्रमण की दर 20 फीसदी तक घट गयी है, जोकि सुखद संकेत है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में आज 10 फीसद कोरोना संक्रमण दर दर्ज होगी। 15 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम 30 फीसद संक्रमण दर दर्ज हुई थी। पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर 20 फीसद तक घट गई है। यह सब टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 100 फीसद लोगों को पहला डोज़ और 82 फीसद लोगों को दोनों डोज़ वैक्सीन के लग चुके हैं। वैसे अगर गिरावट जारी रहती है तो ये दिल्ली की जनता के लिये ये बहुत ही राहत की बात होगी।
बोले सीएम कोशिश रंग लायेगी
दिल्ली में फैले संक्रमण को लेकर चिंतित चल रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना बढ़ता है तो मजबूरन पाबंदियां लगानी पड़ती है, लोगों को तकलीफ़ होती है. लेकिन भरोसा रखें कि जितनी ज़रूरत होती है उतनी पाबंदियां लगाते हैं। जल्द ही हम प्रतिबंधों को हटाने और आपके जीवन को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश करेंगे. उस दिशा में सारी कोशिश होगी। इस दौरान उन्होने राज्यपाल को भेजे गये प्रस्ताव का जिक्र करते हुये कहा कि उप राज्यपाल को प्रस्ताव भेजे हैं, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव नहीं माना LG साहब बहुत अच्छे हैं उन्हें आपकी सेहत की चिंता है. हम और LG साहब मिलकर जल्द से जल्द पाबंदियां हटाएंगे। फिलहाल कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित चल रहे सीएम केजरीवाल ने अपने बयान से कहीं न कहीं दिल्ली की जनता को राहत भरी खबर दी है। इसके साथ ही उन्होने दिल्ली की जनता से कोरोना गाइडलाइन को मानने की अपील भी की।