साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज 08 नवंबर को , बद्रीनाथ सहित कई मंदिरों के कपाट होंगे बंद
कार्तिक मास का दूसरा और साल का अंतिम ग्रहण आज लगेगा। काफी समय बाद एक ही महीने में दो ग्रहण लग रहे हैं। दिवाली पर सूर्यग्रहण का साया था तो कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लग रहा है। चंद्रग्रहण के कारण ही देव दीपावली सहित सभी अच्छे काम पहले हो गए थे। चंद्र ग्रहण की वजह से उत्तराखंड में बद्रीनाथ के साथ और भी काफी मंदिर के कपाट बंद हो गए है। बद्रीनाथ एवं सीमावर्ती अधीनस्थ मंदिर चंद्रग्रहण के कारण 8 नवंबर को सुबह से ही बंद हो गये हैं। श्री बद्रीनाथ मंदिर सहित मां लक्ष्मी मंदिर, माता मूर्ति मंदिर, आदि केदारेश्वर मंदिर, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, वासुदेव मंदिर, दुर्गा मंदिर,योग बदरी पांडुकेश्वर, ध्यान बदरी उर्गम, भविष्य बद्री मंदिर सुभाई आदि मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए है। ;
सूतक काल: विद्वानों के अनुसार, 8 नवंबर मंगलवार का ग्रहण भी इसी तरह है। इस चंद्रग्रहण का सूतक 8 नवंबर की सुबह 8. 29 बजे से लग जायेगा।
चंद्रग्रहण क्या करें
ॐ सोम सोमाय नमः का जाप करें।
दूध, चावल, बूरा और अन्य सफेद खाद्य पदार्थों का दान करें।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
ग्रहण का सूतक लग जाने के बाद पूजा न करें।
चंद्रग्रहण कब शुरू होगा:
8 नवंबर मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा
ग्रहण का सूतक सुबह 8:29 से आरम्भ
ग्रहण आरम्भ दोपहर 2:39 से
ग्रहण समाप्त शाम 6:19 पर
भारत में शाम 5.30-6.20 बजे तक