भारत जैसे देश मे जैसे एक ओर नारी को सर्वोच्च मानकर उन्हे पूजा जाता वही दूसरी ओर उनकी हैवनीयत का शिकार भी नारी ही होती है इसी श्रंखला मे फिर नई दिल्ली से महिला से गैंगरैप की खबर सामने आ रही है रेल्वे स्टेशन पर बने फूटओवर ब्रिज के नीचे गैंगरैप का मामला सामने आया पुलिस ने इस मामले मे बीते शुक्रवार 4 आरोपियों सतीश कुमार ,विनोद कुमार ,मंगल ,जगदीश चंद्र को गिरफ्तार किया इसमे एक आरोपी महिला का जानकार बताया जा रहा है 30 साल की पीड़िता के साथ गुरुवार रात रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8-9 पर इलेक्ट्रॉनिक विभाग के 4 कर्मचारियों ने रेप की घटना को अंजाम दिया
एक दोस्त के जरिए हुई थी मुलाकात ;
4 आरोपियों मे से एक आरोपी महिला का जानकार है पीड़िता ने बातया की करीब 2 साल पहले वो एक दोस्त के जरिए आरोपी से मिली उसने अपने रेल्वे कर्मचारी होने की बात भी पीड़िता को बताई इसके बाद दोनो के बीच अक्सर फोन पर भी बातचीत होती रहती थी 21 जुलाई की रात आरोपी ने महिला को फोन कर नए घर खरीदने व बेटे के जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने बुलाया
पार्टी देने के बहाने बुलाया ;
पीड़िता रात करीब 10 बजे मेट्रो द्वारा कीर्ति नगर आई जहा से आरोपी पीड़िता को प्लेटफॉर्म 8-9 पर ले गया थोड़ी देर बाद आरोपी और उसका दोस्त कमरे मे आए और हैवानियत की सारी हदे पार कर दी इस दोरान बाकी दो आरोपी कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे पीड़िता से बुरी तरह मारपीट भी की गई
सभी आरोपी रेलवे कर्मचारी ;
आरोपियों पर धारा 376D/342 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया व चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया सभी आरोपी रेलवे में कर्मचारी है