दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास में आप विधायकों की मीटिंग चल रही है जिसमें 62 में से 53 विधायक वहा पहुंचे है जिसमें से कुछ विधायक अभी रास्ते मे है 8 विधायक बाहर है। यह मीटिंग इसलिए हुई थी क्युकी पार्टी का कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिससे पूर्व आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों ने बीजेपी पर 20 करोड़ मे खरीदने और धमकाने का आरोप लगाया है इसलिए अब आम आदमी पार्टी को चिंता है की कही बीजेपी उनके विध्यकों को तोढ़ न ले इसलिए कल शाम को आप की मीटिंग हुई थी। जिसमें सोमनाथ भारती, संजीव झा, कुलदीप कुमार, अजय दत्त को ऑफर दिया गया है। यह मीटिंग 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। शराब नीति घोटाले पर दिल्ली में अभी भी संग्राम जारी है। आप का कहना है की पार्टी के विधायकों को खरीदने की बीजेपी की कोशिश खराब हो चुकी है। कल आप के कुछ विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस के मदद से सामने आए है और उनका कहना था की बीजेपी की तरफ से उनको 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर हुआ है और इसके साथ ही काफी वादे भी करे गए। वही बीजेपी का कहना है की आबकारी नीति को लेकर लगे आरोप से बचने के लिए आप सरकार झूठ फैला रही है।
संजय सिंह का कहना है की बीजेपी धमका रही है की या तो 20 करोड़ के ऑफर को स्वीकार करो नहीं तो सिसोदिया के तरह ही सीबीआई के मामलों का सामना करो। आप सरकार दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे मे सोच के काफी चिंतित है केजरिवल देश को बचाना चाहते है। यहां तक की दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दावा था की बीजेपी द्वारा उनको भी आप को छोड़ कर ”भगवा पार्टी” में आने का ऑफर दिया है जिससे की दिल्ली की रियासत काफी गरम हो चुकी है। मनीष ने ट्विटर पर कहा की उनके पास बीजेपी का संदेश आया है की आप तोढ़ पर बीजेपी में आ जाओ तो आपके सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा दिए जाएगे। इसके बाद उन्हों ने बीजेपी को कस के जवाब दिया। इस को लेकर अभी भी मीटिंग चल रही है।