दिल्ली नगर निगम (MCD) में 17 हजार करोड़ का बजट पास, हंगामे के बीच कार्यवाही हुई पूरी

KNEWS DESK, दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन में बुधवार को 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पास हुआ, लेकिन इसके दौरान जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ बीजेपी के पार्षद तो मेयर की सीट पर चढ़कर नारेबाजी करते नजर आए। वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद भी बीजेपी के खिलाफ ‘बीजेपी हाय, हाय’ के नारे लगाते दिखे, जबकि बीजेपी के पार्षद ‘आम आदमी पार्टी चोर है’ के नारे लगा रहे थे।

भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच धक्कामुक्की 

हंगामा बढ़ने के साथ-साथ बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। कांग्रेस के पार्षद भी नारेबाजी करते नजर आए। इस पूरी स्थिति ने सदन में तनाव और अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दी।

मेयर ने किया बजट पास, कार्यवाही स्थगित

इतने हंगामे के बावजूद, MCD के मेयर महेश कुमार ने 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

दिल्ली एमसीडी का बजट 17 हजार करोड़ रुपये का था, लेकिन हंगामे और नारेबाजी के बीच इसे पास कर दिया गया। सदन में की गई इस कार्यवाही को अगले दिन तक स्थगित कर दिया गया।