KNEWS DESK- दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आगामी रविवार यानी 15 अक्टूबर को अपने समय में काफी बदलाव किया है| इस दिन दिल्ली में ‘दिल्ली हाफ मैराथन’ होने जा रही है| इस मैराथन में दिल्ली-एनसीआर के कोने-कोने से लोग हिस्सा लेंगे| जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इसका आयोजन होगा| दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ऐलान किया गया है कि दिल्ली हाफ मैराथन के चलते रविवार को मेट्रो सुबह 3:45 मिनट से शुरू की जाएगी| क्योंकि दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी सही समय पर वेन्यू तक पहुंच सके|
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया कि 15 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन रेस है| इसको लेकर दौड़ में हिस्सा लेने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 03:45 बजे मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी| रविवार को सुबह 06 बजे तक सभी मेट्रो लाइनों पर हर 15 मिनट ट्रेनें चलेंगी| इसके बाद बाकी सभी लाइनों और मेट्रो स्टेशनों पर रोज की तरह मेट्रो सर्विस चलती रहेगी|
In order to facilitate participants for the upcoming Vedanta Delhi Half Marathon race to be held on Sunday, 15th October, 2023 at Jawaharlal Nehru Stadium, New Delhi, the Delhi Metro train services will start from 03:45 AM from terminal stations of all Metro lines on that day. pic.twitter.com/edRXxQp9ZE
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 12, 2023
वेदांत दिल्ली हाफ मैराथान के आयोजकों ने कुछ मेट्रो स्टेशनों पर अपने वॉलटियंर भी तैनात किए हैं| ताकि प्रतिभागियों को वेन्यू तक जाने में कोई परेशानी ना हो| आयोजकों की तरफ से जिन वॉलटिंयर की ड्यूटी मेट्रो स्टेशनों में लगाई गई है| उनमें से राजीव चौक, जनपथ, जंगपुरा, जोरबाग और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन हैं| इन स्टेशनों पर मैरथान पर हिस्सा लेने आने वाले प्रतिभागियों की वॉलटियंर मदद करेंगे|
जानकारी के अनुसार, रविवार के चलते इस मैराथन में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, जिसके चलते दिल्ली पुलिस, दिल्ली मेट्रो और यातायात पुलिस ने काफी इंतजाम किए हैं| वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से अपील की है कि वे टिकट की लाइन में लगने से बचें| स्मार्ड कार्ड और क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीदकर मेट्रो में सफर करें| डीएमआरसी के वॉट्सऐप नंबर +91-9650855800 पर मैसेज भेजकर क्यूआर कोड से टिकट प्राप्त की जा सकती है|