Delhi Metro: इस रविवार को दिल्ली में सुबह 3:45 बजे से चलेगी मेट्रो, DMRC ने लिया ये फैसला

KNEWS DESK- दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आगामी रविवार यानी 15 अक्टूबर को अपने समय में काफी बदलाव किया है| इस दिन दिल्ली में ‘दिल्ली हाफ मैराथन’ होने जा रही है| इस मैराथन में दिल्ली-एनसीआर के कोने-कोने से लोग हिस्सा लेंगे| जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इसका आयोजन होगा| दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ऐलान किया गया है कि दिल्ली हाफ मैराथन के चलते रविवार को मेट्रो सुबह 3:45 मिनट से शुरू की जाएगी| क्योंकि दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी सही समय पर वेन्यू तक पहुंच सके|

दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया कि 15 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन रेस है| इसको लेकर दौड़ में हिस्सा लेने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 03:45 बजे मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी| रविवार को सुबह 06 बजे तक सभी मेट्रो लाइनों पर हर 15 मिनट ट्रेनें चलेंगी| इसके बाद बाकी सभी लाइनों और मेट्रो स्टेशनों पर रोज की तरह मेट्रो सर्विस चलती रहेगी|

वेदांत दिल्ली हाफ मैराथान के आयोजकों ने कुछ मेट्रो स्टेशनों पर अपने वॉलटियंर भी तैनात किए हैं| ताकि प्रतिभागियों को वेन्यू तक जाने में कोई परेशानी ना हो| आयोजकों की तरफ से जिन वॉलटिंयर की ड्यूटी मेट्रो स्टेशनों में लगाई गई है| उनमें से राजीव चौक, जनपथ, जंगपुरा, जोरबाग और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन हैं| इन स्टेशनों पर मैरथान पर हिस्सा लेने आने वाले प्रतिभागियों की वॉलटियंर मदद करेंगे|

जानकारी के अनुसार, रविवार के चलते इस मैराथन में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, जिसके चलते दिल्ली पुलिस, दिल्ली मेट्रो और यातायात पुलिस ने काफी इंतजाम किए हैं| वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से अपील की है कि वे टिकट की लाइन में लगने से बचें| स्मार्ड कार्ड और क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीदकर मेट्रो में सफर करें| डीएमआरसी के वॉट्सऐप नंबर +91-9650855800 पर मैसेज भेजकर क्यूआर कोड से टिकट प्राप्त की जा सकती है|

About Post Author