उत्तराखंड- हरिद्वार राज्य में मूसलाधार वर्षा थमने का नाम नहीं ले रही। पहाड़ी क्षेत्रों में इस बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी सड़कों पर मलवा आ जाने के कारण हो रही है। जिससे यातायात घंटों बाधित हो रहा है। भूस्खलन से केवल सड़क मार्ग ही बाधित नहीं हो रहा बल्कि रेलवे ट्रैक भी इससे प्रभावित हो रहा है। बीते दिन हरिद्वार जिले में रेलवे पटरी पर पहाड़ी का मलवा आ जाने से रेलवे का संचालन ठप हो गया। मलवा मनसा देवी पहाड़ी से गिरा। सूचना मिलने पर मलबा हटाया गया। जिसके कुछ घंटों बाद रेलवे को पुनः संचालन किया जा सका।
चार घण्टे बाद ट्रेनों की आवाजाही सुचारू हो सकी
लगातार होती वर्षा से राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में पहाड़ से मलवा गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़क मार्ग ही नहीं इससे रेलवे मार्ग भी प्रभावित हो रहा है। बीते दिन हरिद्वार के मनसा देवी पहाड़ी से सुबह करीब रेलवे की पटरी पर मलवा आ गया। सूचना मिलते ही दिल्ली, देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को भी रोक दिया गया। मौके पर मलबा हटाने को टीम को भेजा गया। जिसके बाद पटरी से मलबा हटाया गया। इस दौरान ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। करीब चार घण्टे बाद ट्रेनों का पुनः संचालन किया गया। इससे यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।