दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु सूचना जारी

KNEWS DESK –  कार्यालय कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा आदिवासी विकास शाखा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित-प्रभावित क्षेत्रों मे स्थित शालाओं में अध्ययनरत् प्रतिभावान विद्यार्थियों को उत्कृष्ट एवं स्कूली-शिक्षा के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं (इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं सीएसीएस क्लैट तथा एनडीए) में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराई जाती है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये है।

इस संबंध में सर्व प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा मण्डल संयोजकों को निर्देशित किया गया है कि उनके अधीनस्थ विकासखण्ड स्तर, शासकीय, अर्द्धशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्राक्चयन परीक्षा में शामिल करायें।

इसके अलावा नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के बच्चों को संस्था में सीधे प्रवेश दिया जायेगा। परंतु इसके लिए नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार को संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सत्र 2024-25 में इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी रात्रि 12 बजे तक एवं आवेदन पत्र की त्रुटि सुधार 21 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक तथा जिला स्तर पर दस्तावेजों की परीक्षण 28 जनवरी से 7 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट https:/eklavya.cg.nic./PRSMS/student-Admission-detail में देखा जा सकता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.