दलाल महिलायें जिला चिकित्सालय में हुई सक्रिय, आशा संगठन ने जताया विरोध

ललितपुर ,ताजा मामला ललितपुर जनपद के जिला महिला चिकित्सालय का है जहां पर दलाल महिलाओं की सक्रियता से भोले भाले ग्रामीण मरीजों को ठगने का काम किया जा रहा है दलाल महिलाएं सीधे-साधे मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाकर दलाली के तौर पर पैसे ऐंठने का कार्य कर रही है इसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व पैसों की लेनदेन पर दो महिलाओं में आपस में झगड़ा होने पर चप्पलों की एक दूसरे पर बौछार होने लगी दलाल महिलाएं झूठ बोल कर अपने आप को आशा बहु बताने लगती हैं इस बात का विरोध आशा बहू संगठन ने किया है महिला चिकित्सालय मैं आमतौर पर महिलाओं को बहलाती फैसला दे इन दलाल महिलाओं को देखा जा सकता है जो पर्चा बनवाने एवं कोविड-19 करवाने से लेकर डिलीवरी करवाने का ठेका लेती है वहीं और फिर मोटी रकम ले ली जाती है भले ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा निशुल्क शासन के द्वारा दी जाती है लेकिन फिर भी महिलाएं आमतौर पर कहती हैं कि अल्ट्रासाउंड के 300 ले लिए गए.इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि महिला चिकित्सालय में कर्मचारियों की दलाल महिलाओं से मिलीभगत ना हो.

इस पूरे मामले पर सीएमएस डॉ मीनाक्षी सिंह का कहना है कि हम कई बार जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिख चुके है लेकिन किसी भी महिला दलाल की कोई पहचान नहीं है चिकित्सालय परिसर में आने वाली महिलाएं पूछने पर लड़ने को तैयार रहती हैं साथ ही अपने आप को किसी मरीज का तीमारदार बताती है अतः ऐसी महिलाओं को प्रतिदिन आने पर चिन्हित कर कार्यवाही की जानी चाहिए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया जा सकता है
आशा महासंघ की अध्यक्ष आशा यादव ने कहा कि दलाल महिलाओं द्वारा अपने आप को आशा बहू बता कर पैसे लूटने का कार्य कर रही है और इसकी कई बार शिकायत भी की है जिसका हम आशा महासंघ विरोध कर सीएमएस मैडम से प्रभावी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं

About Post Author