HOPE Initiative: पंजाब में बढ़ते नशे को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की है. होप इनिशिएटिव नाम के इस जन आंदोलन में उनको लोगों और साथ ही पुलिस प्रशासन का भी पूरा साथ मिल रहा है. यह नशे के खिलाफ इस तरह का पहला जन आंदोलन है. जिसे नशे की बुराई को खत्म करने के लिए शुरु किया गया है. साथ ही इस आंदोलन में प्राथना, शपथ लेना और खेल तीन स्तरीय रणनीति शामिल हैं. इसी आंदोलन का नतीजा है कि आज पूरे राज्य में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई देखी जा सकती है.
लुधियाना पुलिस की बड़ी पहल
वहीं, इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग भी निरंतर प्रयास कर रहा है. जिसका नतीजा है कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त लुधियाना ने एक सरहानीय कदम उठाते हुए 16 नवंबर साइक्लोथॉन ईवेंट का आयोजन किया है.
इस ईवेंट के माध्यम से ही शहीद करतार सिंह सराभा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस ईवेंट का मुख्य उद्देशय है कि युवाओं और उनके परिवार को नशे की बुराई के बारे में जागरुक किया जा सके. इसलिए इस ईवेंट की थीम है-‘ड्रग्स के खिलाफ युवा’ रखी गई है.
इन प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करेगा ईवेंट
इस ईवेंट के तीन मुख्य लक्ष्य हैं. पहला जिन युवाओं ने ड्रग्स सेवन की शुरुआत नहीं की है उन्हें जागरूक करना ताकि भविष्यम में भी वे ऐसा कदम ना उठाएं. इसका दूसरा लक्ष्य उन लोगों को इस दूर करने के लिए प्रेरित करना है जो इसके प्रभाव में हैं, तीसरा लक्ष्य हर किसी को फिटनेस और जीवन शैली के रूप में साइकलिंग को अपनाने के लिए प्रेरित करना है.
जनता के समर्थन से मिटा देंगे राज्य से नशा
वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए लुधियाना की एडीसीपी रुपिंदर कौर सरा ने बताया कि जब समाज के लोग किसी समस्या को दूर करने के लिए जनसंकल्प कर लें तो कोई भी समस्या बड़ी नहीं है. नशे जैसी सामाजिक बुराईयों को तभी दूर किया जा सकता है. जब प्रशासन के साथ जनता का समर्थन भी मिले. मेरा मानना है कि जनसमर्थन से हम अपने पंजाब से इस समस्या को मिटा देंगे.
16 नवंबर दिन है बहुत ही खास
वहीं, 16 नवंबर को साइकिल रैली के माध्यम से हम युवाओं को नशे से दूर रहने स्वास्थ्य और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही यह वही दिन है जो हमारे देश के सबसे महान दिनों में से एक है. इसी दिन शहीद सरदार करतार सिंह सराभा ने अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.
इसके साथ ही लुधियाना की एडीसीपी रुपिंदर कौर सरा ने कहा कि मैं विशेष रूप से उन हजारों स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों की आभारी हूं जो इस विशेष आयोजन में हमारे साथ हैं. उनका समर्थन हमारे लिए विश्वास और प्रेरणा का स्त्रोत है.